माँ बच्चे को जन्म देती है अथ सभी दस्तावेजों में माँ और पिता दोनों का नाम होना चाहिए जो उचित ही है ...सरकार को एस विषय में सार्थक पहल करनी चाहिए ... ----नीलिमा गर्ग
अभी पासपोर्ट के एक मामले में एक लड़की को पासपोर्ट सिर्फ़ इसलिए नही मिल पाया क्योंकि वह सिर्फ़ अपनी माँ का नाम उल्लेखित कने की इच्छुक थी. यह स्थिति भेदभाव युक्त समाज और स्त्रियों की कमतर स्थिति का बयान करती है. अब मौका आ गया है कि माँ बाप को न सिर्फ़ समान स्थान मिले बल्कि इस तरह की व्यक्तिगत इच्छाओं को पूरा सम्मान मिले.
9 comments:
अभी पासपोर्ट के एक मामले में एक लड़की को पासपोर्ट सिर्फ़ इसलिए नही मिल पाया क्योंकि वह सिर्फ़ अपनी माँ का नाम उल्लेखित कने की इच्छुक थी. यह स्थिति भेदभाव युक्त समाज और स्त्रियों की कमतर स्थिति का बयान करती है. अब मौका आ गया है कि माँ बाप को न सिर्फ़ समान स्थान मिले बल्कि इस तरह की व्यक्तिगत इच्छाओं को पूरा सम्मान मिले.
कई सरकारॊ ने तो इस दिशा में सार्थक पहल कर भी दी है। अपना यू.पी भी उनमें से एक है।
सही है-इस दिशा में पहल होना चाहिये.
बहुत से विभागों में मां का नाम लिखना जरूरी हो गया है अब. अभी हमने अपनी बेटी का बेंक एकाउंट खुलवाया तो उस की मां का नाम फार्म में भरा गया.
its an need of an hour
मकरंद, ये तसवीर जूनियर मकरंद की है न!किसी को गलतफहमी भी हो सकती है कि आप कम उम्र के हैं, हाहा!!
हालांकि अब बहुत सारे फॉर्म में मां का नाम डाला जाता है। पर कानून के सहारे इस दिशा में बेहतर पहल की जा सकती है।
एक सार्थक पहल है...और अत्यंत आवश्यक भी!
स्कूल में दाखिला करवाते समय अभी भी पिता का नाम लिखना अनिवार्य होता है इसे माँ या पिता कर देना चाहिये ।
Post a Comment