
इसके अतिरिक्त इस बार के "नया ज्ञानोदय" के अंक में मनीषा कुलश्रेष्ठ का लेख आया है "सायबर फेमिनिज़्म" जिसमें उन्होंने सायबर फेमिनिज़्म को परिभाषित करते हुए - मोहल्ला, प्रत्यक्षा,डॉटर्स क्लब , मनोशी ,चोखेर बाली का उल्लेख किया है।मोहल्ला ,डॉटर्स क्लब ,और प्रत्यक्षा के ब्लॉग के पते मौजूद हैं {जिनमें सिर्फ मोहल्ला का पता सही रूप से छपा है,बाकि शायद छापे की त्रुटि के शिकार हो गये}चोखेर बाली का पता नही दिया गया है।साथ ही एक छोटी {जो शायद उतनी छोटी नही}सी भूल यह है कि मानोशी के ब्लॉग का पता उन्मुक्त ब्लॉगस्पॉट दिया गया है।
यह एक अच्छा प्रयास है। पर और भी अच्छा लगता कि लेखिका हिन्दी ब्लॉगजगत के समूचे परिदृश्य को निष्पक्ष रहकर ,ठहरकर देखतीं ।अन्य ब्लॉग पर हो रहे स्त्री विमर्श को भी स्थान देतीं और चोखेर बाली के नामोल्लेख के साथ कुछ परिचयात्मक भी कहतीं।पर कुल मिलाकर यह हिन्दी ब्लॉग्स के लिए अच्छा है कि प्रिंट की चर्चा मे लगातार बनें हुए हैं।
7 comments:
'साथ ही एक छोटी सी भूल यह है कि मानोशी के ब्लॉग का पता उन्मुक्त ब्लॉगस्पॉट दिया गया है।' शायद आप ठीक ही कहती हैं, यह '...उतनी छोटी नहीं' है।
सुजाता और इस ब्लॉग के बाक़ी सदस्यों को इस से संबल मिलेगा. मेरी अभिलाषा है.
बधाई!
'पर कुल मिलाकर यह हिन्दी ब्लॉग्स के लिए अच्छा है कि प्रिंट की चर्चा मे लगातार बनें हुए हैं। ' - सुजाता और इस ब्लॉग के बाक़ी सदस्यों को बधाई :)
on a lighter note- ये तो अच्छा है कि उन्मुक्त जी अच्छा लिखते हैं, और उनका ब्लाग एक उमदा ब्लाग है, मानोशी समझ के कोई पढ़ भी ले तो बदनामी तो नहीं ही होगी। :-)
http://unmukt.blogspot.com पर जा कर देखा, एक ही पोस्ट है, ये कोई और उन्मुक्त जी हैं शायद। :-)
वधाई हो.
मनोशी जी,
मेरे बारे में अच्छी बातें के लिये शुक्रिया।
http://unmukt.blogspot.com पता उन्मुक्त का नहीं है। यह पता 'ऊन्मुक्त' का है। दोनो के न केवल लिखने पर उच्चारण में फर्क है। मेरा पता तो
http://unmukt-hindi.blogspot.com/
है।
Post a Comment