
खास खबर यह है कि नोबेल पुरस्कार पाने वाली यह साहित्यकार और राजनीतिक कार्यकर्ता दो दिन के भारत दौरे पर हैं। आज दिल्ली और कल मुंबई में वे रहेंगी। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, भारत सरकार की नोबेल विजेता व्याख्यान श्रृंखला की दूसरी कड़ी के रूप में वे भारत आई हैं।
20 नवंबर 1923 को जन्मी गॉर्डिमर को औपचारिक शिक्षा नहीं के बराबर मिली। जोहानेसबर्ग की स्थानीय लाइब्रेरी ही उनकी शिक्षण संस्था थी। इसीलिए वे कहती हैं कि अगर उनकी चमड़ी का रंग काला होता तो वे साहित्यकार नहीं बन पातीं, क्योंकि उस लाइब्रेरी में अश्वेतों के आने की मनाही थी।
गॉर्डिमर के उपन्यासों के चरित्र आम जीवन से उठाए गए हैं। प्रेम और राजनीति में गुथे उनके पात्र चित्रण या कथन से नहीं, अपने फैसलों से अपना परिचय तय करते हैं। उनके चरित्रों के नाम भी अपने समय की एक पूरी कहानी कह जाते हैं।
गॉर्डिमर ने 1998 में ब्रिटेन के ऑरेंज ब्रॉडबैंड साहित्य पुरस्कार के लिए शार्टलिस्ट होने से भी मना कर दिया क्योंकि यह पुरस्कार सिर्फ महिलाओं के लिए है। और गॉर्डिमर का मानना है कि महिलाओं को अलग खंड में , अलग स्तर पर रखने से उनकी बेहतरी नहीं हो सकती। इसके लिए उन्हें पुरुषों के साथ बराबरी की प्रतियोगिता का मौका मिलना चाहिए। एक बाग नहीं, एक खेत नहीं हम सारी दुनिया मांगेंगे!
आइए अपने देश में स्वागत करें इस विलक्षण, जुझारू, अगले हफ्ते 85 की होने जा रही नोबेल विजेता साहित्यकार, एड्स कार्यकर्ता (खास बात ये है कि इस एकमात्र मोर्चे पर वे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति मबेकी की विरोधी हैं), राजनीतिक विचारक नादिन गॉर्डिमर का।
साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार स्वीकार करते वक्त उनके दिल को छू लेने वाले, एकदम बेबाक-सच्चे शब्दों को पढ़ना हो तो यहां क्लिक करें।
10 comments:
is jaankari kae liyae thanks
good yaar...
गॉर्डिमर का मानना है कि महिलाओं को अलग खंड में, अलग स्तर पर रखने से उनकी बेहतरी नहीं हो सकती। इसके लिए उन्हें पुरुषों के साथ बराबरी की प्रतियोगिता का मौका मिलना चाहिए।
यह बात ‘चोखेर बाली’ पर समर्थन पा रही है तो मुझे खुशी है। यही सोच नारी शक्ति को आगे ले जाने वाली है।
परिचय कराने का आभार।
Thanks Anuradha,
Last year I had posted about her book "pick up" and in this post there is a link for her nobel lecture as well.
She is one of my favorite.
http://swapandarshi.blogspot.com/2007/11/pickup-novel-by-nadine-gordimer.html
अच्छी और दिल को खुश करने वाली जानकारी है. धन्यवाद.
एक बहुत उम्दा जानकारी , बेहतरीन पोस्ट ! धन्यवाद ! अनुराधा जी!
Nice Post
visit my site
www.discobhangra.com
शुक्रिया नैनीताली/स्वप्नदर्शी जी, साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार पर गॉर्डिमर के भाषण का लिंक देना मैं भूल गई थी, आपने याद दिलाया। ये रहा वेब-पता- http://nobelprize.org/nobel_prizes/literature/laureates/1991/gordimer-lecture.html
इस स्पीच का आखिरी पैराग्राफ छू लेने वाला है-
"The writer is of service to humankind only insofar as the writer uses the word even against his or her own loyalties, trusts the state of being, as it is revealed, to hold somewhere in its complexity filaments of the cord of truth, able to be bound together, here and there, in art: trusts the state of being to yield somewhere fragmentary phrases of truth, which is the final word of words, never changed by our stumbling efforts to spell it out and write it down, never changed by lies, by semantic sophistry, by the dirtying of the word for the purposes of racism, sexism, prejudice, domination, the glorification of destruction, the curses and the praise-songs."
गार्डिमर की नोबेल पुरस्कर पर स्पीच का लिंक पोस्ट में भी जोड़ रही हूं।
सारगर्भित जानकारियों के लिए साधुवाद !!
Post a Comment