हालांकि रेड लाइट एरिया खोलने की सलाहें अब भी यदा कदा मिल जाती हैं पर हमे खुशी है उन टिप्पणियों और पाठकों की वजह से जिन्होने किसी पोस्ट को बहस, विमर्श,वार्ता की दिशा मे अग्रसर होने मे मदद की।उनका आभार!इस एक साल मे चोखेरबाली को भरपूर स्नेह मिला(गालियों की गिनती फिर कभी करेंगे),पाठकों से सराहना मिली, प्रिंट मीडिया का भरपूर नोटिस मिला।हिन्दी मे पहली महिला ब्लॉगर पदमजा से चोखेरबाली तक का यह ब्लॉगीय सफर बेहद दिलचस्प रहा जिसका साक्षी यह विराट साइबर स्पेस है जिसमें हर गाली, हर प्रशंसा,प्रोत्साहन हर व्यंग्य, हर ताना,अपशब्द ,विरोध और निन्दा और साहस शताब्दियों के लिए दर्ज़ हो गया है। इस एक साल मे हिन्दी ब्लॉगिंग मे चोखेरबाली का क्या अवदान बनता है यह सब आप सुधी पाठक बेहतर बता पाएंगे।फिलहाल हम सभी बालियाँ इसे उत्सव की तरह मनाने के मूड मे हैं। लेकिन एक वैचारिक मंच की भूमिका अदा करते हुए गोष्ठी का आयोजन करके।
आप सब भी शामिल हों तो प्रयास सफल-
सार्थक होगा , यह रहा निमंत्रण पत्र -
.jpg)
23 comments:
yah utana acchha nahi hai
चोखेर बाली मंच ने सफलतापूर्वक एक साल पूरा किया इसके लिए बधाई..
इस एक साल में चोखेर बाली मंच को मैने कई विवादो में से चीरते हुए बाहर निकलते देखा है.. आपकी हिम्मत आपका हौसला और आपके जज़्बे को सलाम..
ये मंच यूही उन्नति की राह पर बढ़ता रहे.. और यदि एक भी व्यक्ति इस से कुछ सीख ले तो मैं समझता हू की इस मंच की सार्थकता वही होगी....गोष्ठी के लिए शुभकामनाए
शुभकामनाऐं..
निमंत्रण पत्र बहुत सुन्दर लगा..
मैं वहाँ उपस्थित हूँ यह मान कर चलिएगा...
पहली वर्षगाँठ मुबारक हो ।
और भविष्य के लिए शुभकामनाएं ।
मै इस ब्लोग का नया सदस्य हूँ लेकिन चोखेरबाली के एक साल पुरा कर लेने की खूशी मुझे भी है और आप सब को भी बधाई देना चाहूँगा.
संगोष्ठी मे मै आ तो नहि सकूँगा लेकिन अछा होगा अगर संगोष्ठी के बारे मे पढने को मिले.
निमंत्रण-पत्र संुदर और कलात्मक है और आपका नया ईमेल संयोग ही से मेरे ईमेल samvadoffbeat@yahoo.co.in और ब्लाॅग के नाम www.samwaadghar.blogspot.com से मिलता-जुलता है सो मै तो समझिए कार्यक्रम में बैठे-बैठे ही शामिल हो गया।
हल्की-सी जलन तो होगी क्योंकि......
######हम सभी बालियाँ इसे उत्सव की तरह मनाने के मूड मे हैं।....#######
मगर यह जलन आपकी खुशी से नहीं अपनी वंचितता की वजह से होगी।
*********अनगिनत शुभकामनाएं।*********
शुभकामनाएँ। आशा है यह गोष्ठी सफल रहेगी।
घुघूती बासूती
बधाई ! विषय अच्छा चुना है यही कामना हैं की स्त्री प्रश्न महज यक्ष प्रश्न ही बन कर न रह जायें ! "स्त्री प्रश्न" से गुप्त प्रश्नों सा भी बोध हो रहा है -जबकि शायद बहुत महत्वपूर्ण पहलू होने के बावजूद भी यह विमर्श का मुदा नही बनेगा ! तो विमर्श का मुद्दा बनेगा क्या ?
१-स्त्री समानता २-जेंडर बायस ३-स्त्री उत्पीडन ४-घरेलू हिंसा ५-यौन शोषण
बस ऐसे ही मैंने भी कुछ सोच डाला !
नाऊ वीमेन आर रियली ऑन टॉप ! पुनः बधाई !
शुभकामनाऐं..
पहली वर्षगाँठ पर ढेरों बधाई....
gosthi men prakat kiye gaye wicharon ko padhane ki pratiksha rahegi.
बधाई यहां भी दे रहा हूं
और वहां भी दूंगा
पहुंचूंगा जरूर
आप दे रही हैं न्यौता
इसलिए नहीं दूंगा धोखा।
बधाई और शुभकामनाएं ।
प्यार और आशीर्वाद..
Chokherbali's firs year signiflies a milestone , just the first among many more to follow after this , to creat a stage where all relevant women's issues will take center.
warm regards to every one who feels connected to this noble crusade.
- Lavanya
साल पूरा करने पर बधाई।
यह चिट्ठा भी अपने में अनूठा - बन्द न होने पाय।
हार्दिक बधाइयां। आपका अभियान जनान्दोलन में विकसित हो यही कामना है।
चिट्ठे की वर्षगांठ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
शुभकामनाऐं..
regards
पहली वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई। आने वाली ऐसी कई बर्षगांठों के लिये शुभकामनायें
मनीषा
हिंदीबात
chokher baali ko bahut - bahut shubhkamnayen. hamesha aise hi pyare- pyare post deta rahe
बधाई एक साल पूरा करने पर ।
Post a Comment