इतने
कठोर शीर्षक का मैं
विरोध करता हूँ
लेकिन
इसे शायद ऐसा ही होना है
क्योंकि ये जीवन है कितनी ही लड़कियों का
जिन्हें बड़ा होना होता है
बिना किसी सहारे
ख़ुद के ही दम पर
पार पाना होता है दुनिया से
और ख़ुद से भी
उनके कुछ शुरूआती क़दमों तक
वे माएँ उनके साथ रही
फिर खो गईं
किसी ऐसे बहुत बड़े अंधेरे में
जिसे पारिभाषिक रूप से हम मृत्यु भी कह सकते हैं
वे छोड़ गई पीछे
अपनी ही कोख से जन्मे
डगमगाते पाँव
जिन्हें धरती को इस्तेमाल करना भी नहीं आता था
वे छोड़ गईं उन्हें
जैसे अचानक ही तेज़ हवा चलने पर
आँगन में
अधूरी छोड़नी पड़ जाती है
कोई रंगोली
जो पीछे रह गईं वे कुछ कोंपलें थी
धूप और हवा में हिलती हुई पूरे उत्साह से
हर किसी को लुभाती
कभी-कभी तो अचानक ही उन्हें चरने चले आते
मवेशी
अपना मजबूत जबड़ा हिलाते
वे भय से काँप कर
अपने आपसपास की बड़ी पत्तियों के पीछे
सिमट जातीं
अपने पहले स्त्राव से घबरायी
दौड़ती जातीं
पड़ोस की किसी बुआ या चाची के घर
मदद के वास्ते
तो ऐलान हो जाता
मुहल्ले भर की औरतों में ही
कि बड़ी हो गईं हैं अब अमुक घर की बछेिड़यां भरपूर
और उनके पीछे तो कोई लगाम भी नहीं
क्या वे सिर्फ़ लगाम ही बन सकती थीं
जो चली गईं
असमय ही छोड़कर
और जो बची रहीं वे भी आख़िर क्या बन पायीं?
बहुत कठोर लेकिन आसान है यह कल्पना
एक दिन
ये लड़कियां भी माँ बनेंगी
और उसी राह चलेंगी
दुनिया में रहते या न रहते हुए भी
बहुत अलग नहीं होगा इनका भी जीवन
इतने कठोर अन्त का भी
मैं विरोध करता हूँ
लेकिन इस प्रार्थना के साथ -
मेरी कविता में उजाला बनकर आयें
वे हमेशा
वैसी ही खिलखिलाती
शरारती
और बदनाम
और मैं उजागर करता रहूँ जीवन
उनके लिए
लेकिन
अपनी किसी अनहुई बेटी की तरह
हमेशा ही
दिल की गहराइयों में कहीं
सोचकर रखूं
उनके लिए एक नाम!
--
शिरीष कुमार मौर्य
डी.एस.बी. परिसर
नैनीताल
263 002
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनुप्रिया के रेखांकन
स्त्री को सिर्फ बाहर ही नहीं अपने भीतर भी लड़ना पड़ता है- अनुप्रिया के रेखांकन
स्त्री-विमर्श के तमाम सवालों को समेटने की कोशिश में लगे अनुप्रिया के रेखांकन इन दिनों सबसे विशिष्ट हैं। अपने कहन और असर में वे कई तरह से ...

-
चोखेरबाली पर दस साल पहले हमने हाइमेन यानी कौमार्य झिल्ली की मरम्मत करने वाली सर्जरी के अचानक चलन में आने पर वर्जिनिटी / कौमार्य की फ़ालतू...
-
ममता सिंह नवरात्रि आने वाली है देवी मैया के गुणगान और कन्याओं की पूजा शुरु होने वाली है, हालांकि कोरोना के कारण धूमधाम...
-
हिंदी कहानी के इतिहास में उसने कहा था के बाद शेखर जोशी विरचित कोसी का घटवार अपनी तरह की अलग और विशेष प्रेमकहानी है। फौ...
11 comments:
वे माँ को जानती हैं तब जब खुद जनती हैं और माँ बन जाती हैं।
क्या वे सिर्फ़ लगाम ही बन सकती थीं
kuch aise prashn jinke uttar dhoodne se bhi nahi milte...
कौन समझा है आज तक और कौन समझेगा आज भी,
जिसने जाना, जिसने समझा, बस देह ही समझा,
अब जनने चलीं हूँ मैं खुद एक देह को तब जाना,
क्या है मोल इस शरीर का, क्या है मोल लड़की का।
क्या चाहते हो मित्र....कविता तो कुछ कह ही नहीं पाई...इतनी भावुकता....कि गलदश्रु प्रवाहित हो रहे हैं......मांस प्रेमी हैं...खाइए...खाट पर बैठ कर....
यह कविता बहुत अच्छी लगी।
बिन माँ की बेटियाँ भी बड़ी हो ही जाती हैं, चाहे थोड़ी अधिक सहमी, थोड़ी अधिक भयभीत रहकर ही।
घुघूती बासूती
Jab tak samvedaanye jindaa hai, ye ladakiyaa bhee rastaa dhoondh lengee........
बहुत अच्छी कविता है। हकीकत को उकेरती हुई। सच को बयां करती हुई। शीर्षक भी खींचने में सक्षम रहा...शानदार रचना
The Best !!
bi n ma ki beti .
pichke se gal ,dhansi huai ankhe ,
kbhi nana ke ghar me pli to mami ne bhukha sulaya |dadi ke ghar me pli to chachi ne bhukha sulaya pita ki itni himamat nhi jo apni ptni se apni beti ke liye lad ske bdi hui to tars khakr rishte daro ne shadi samsya ka hal smjhkar kar di par jeevn pryant bin ma ki beti ki udasi hi hothopar bani .
मार्मिक कविता,
इससे भी मार्मिक शोभना चौरे की टिप्पणी...
इसे मैं हिंदी में टाइप कर देता हूँ -
बिन माँ की बेटी
पिचके से गाल, धँसी हुई आँखें,
कभी नाना के घर में पली तो मामी ने भूखा सुलाया।
दादी के षर में पली तो चाची ने भूखा सुलाया।
पिता की इतनी हिम्मत नहीं जो अपनी पत्नी से
अपनी बेटी के लिए लड़ सके।
बड़ी हुई तो तरस खाकर रिश्तेदारों ने
शादी समस्या का हल समझकर कर दी।
पर जीवनपर्यंत बिन माँ की बेटी की उदासी ही होठों पर बनी रही।
- आनंद
वे छोड़ गईं उन्हें
जैसे अचानक ही तेज़ हवा चलने पर
आँगन में
अधूरी छोड़नी पड़ जाती है
कोई रंगोली
ye panktiyaa bahut achchhe banee hai lekin pooree kavitaa naa to samasyaa hee ban paayee naa samaadhaan. mei khud ek aisee hee betee ka pitaa hoon aur mujhe dar lagtaa hai 3 maah baad vo 18 saal ke ho jayegee aur abhee tak vo ye naa jaan paayee hai ki toofaan se pahle rangoli koi aur banaa rahee thee aur use poora kisee aur ne kiyaa hai.
Post a Comment