
पर इन सबके बावजूद आज भी समाज में बेटी के पैदा होने पर नाक-भौंह सिकोड़ी जाती है, कुछ ही माता-पिता अब बेटे-बेटियों में कोई फर्क नहीं समझते हैं...आखिर क्यों ? क्या सिर्फ उसे यह अहसास करने के लिए कि वह नारी है. वही नारी जिसे अबला से लेकर ताड़ना का अधिकारी तक बताया गया है. सीता के सतीत्व को चुनौती दी गई, द्रौपदी की इज्जत को सरेआम तार-तार किया गया तो आधुनिक समाज में ऐसी घटनाएँ रोज घटित होती हैं. तो क्या बेटी के रूप में जन्म लेना ही अपराध है. मुझे लगता है कि जब तक समाज इस दोगले चरित्र से ऊपर नहीं उठेगा, तब तक नारी की स्वतंत्रता अधूरी है. सही मायने में महिला दिवस की सार्थकता तभी पूरी होगी जब महिलाओं को शारीरिक, मानसिक, वैचारिक रूप से संपूर्ण आज़ादी मिलेगी, जहाँ उन्हें कोई प्रताड़ित नहीं करेगा, जहाँ कन्या भ्रूण हत्या नहीं की जाएगी, जहाँ बलात्कार नहीं किया जाएगा, जहाँ दहेज के लोभ में नारी को सरेआम जिन्दा नहीं जलाया जाएगा, जहाँ उसे बेचा नहीं जाएगा। समाज के हर महत्वपूर्ण फैसलों में उनके नज़रिए को समझा जाएगा और क्रियान्वित भी किया जायेगा. समय गवाह है कि एक महिला के लोकसभा स्पीकर बनाने पर ही लोकसभा भवन में महिलाओं के लिए पृथक प्रसाधन कक्ष बन पाया. इससे बड़ा उदारहण क्या हो सकता है. जरुरत समाज में वह जज्बा पैदा करने का है जहाँ सिर उठा कर हर महिला अपने महिला होने पर गर्व करे, न कि पश्चाताप कि काश मैं लड़का के रूप में पैदा होती !!
!!! अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के 100 वर्ष पूरे होने पर शुभकामनायें !!!
आकांक्षा यादव
13 comments:
बधाई हमारी तरफ से भी, इस कारण से नहीं कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ने 100 का आंकड़ा छुआ है बल्कि बधाई एक माँ के बेटे की तरफ से, एक बहिन के भी की तरफ से, एक पत्नी के पति की तरफ से, एक बेटी के पिता की तरफ से, महिला मित्रों के मित्र की तरफ से.................. इसलिए कि हमें इस व्यक्तित्व को बनाने में महिलाओं का योगदान अहम् है.
फिर से बधाई.
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड
मुझे तो गर्व है कि महिला हूँ। मगर जब खन्ना आँटी जैसी और सोनू पंजाबन जैसी औरतों का नाम सुनती हूँ तो जरूर शरम आती है। बहुत अच्छा लगा आलेख धन्यवाद्
अंतरराष्ट्रीय नारी दिवस पर सुन्दर पोस्ट. शुभकामनायें.
नारी की भूमिका को रेखांकित करती उम्दा पोस्ट. आकांक्षा जी को साधुवाद.
अंतरराष्ट्रीय नारी दिवस के 100 साल पर बधाई.
नारी सशक्तिकरण के लिए यह जरुरी भी है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाइयाँ.
महिला दिवस मनाने का कोई औचितत्य नही पर सविधान मे तो बिना आरक्षण के अभी बड़ी अफ़रा तफ़री है .उम्दा पोस्ट .
हमें भी गर्व है एक नारी का बेटा होने पर, एक नारी का भाई होने पर, एक नारी का पति होने पर और एक नारी का पिता होने पर...। हमें नारी समाज के बीच सुसंस्कृत होने का गर्व है।
पोस्ट बहुत बढिया है
और इस दुनिया को सुन्दर और खुश्हाल बनाने मे महिलाओ के योगदान को प्रणाम करता हू.
http://hariprasadsharma.blogspot.com/2009/09/blog-post_2067.html
एक बेटे की ओर से उसकी माँ को, भाई की ओर से उसकी बहन को, एक सहमे हुए एकतरफा प्रेमी की ओर से उस लड़की को, और न जाने कितने रिश्तों की गाँठों से बँधी असंख्य स्त्रियों को महिला दिवस की बधाईयाँ...
महिला दिवस ...हिम्मत से पतवार सम्हालो......
लड्डू बोलता है ....इंजीनियर के दिल से....
http://laddoospeaks.blogspot.com/2010/03/blog-post_09.htm
Ho ho...I do believe ...We shall overcome one day.
Hum honge kaamyaab...Hum honge kaamyaab ek din...
Nari ko saare adhikaar mil jayeinge jab wo apne adhikaaron ko lena seekh legi.
"apna haq sangdil jamane se chheen pao to koi baat bane....sur jhukane se kuchh nahi hota, sur uthaao to koi baat bane.
नारी सशक्तिकरण के लिए यह जरुरी भी है
Post a Comment